नयी दिल्ली, 16 सितंबर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ‘‘अनावश्यक रूप से हर किसी को परेशान कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि देश इस तरह प्रगति नहीं कर सकता है. केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपराज्यपाल, सीबीआई और भाजपा ने कथित शराब घोटाले में अलग-अलग रकम बतायी है लेकिन उन्हें अब भी समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है. उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं की धन शोधन की जांच के तौर पर देशभर में करीब 40 स्थानों पर छापे मारे हैं. यह नीति अब वापस ले ली गयी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में नेल्लोर तथा कुछ अन्य शहरों, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शराब कारोबारियों, वितरकों और आपूर्ति शृंखला के नेटवर्क पर छापे मारे जा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनके (भाजपा के) एक नेता ने कहा कि यह 8,000 करोड़ रुपये का घोटाला है, उपराज्यपाल ने कहा कि यह 144 करोड़ रुपये का घोटाला है और सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है कि यह एक करोड़ रुपये का घोटाला है. मुझे समझ नहीं आता कि शराब घोटाला है क्या.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश इस तरह से उन्नति नहीं कर सकता है. वे अनावश्यक रूप से हर किसी को परेशान कर रहे हैं.’’ ईडी का आबकारी नीति से जुड़ा धन शोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ नौकरशाहों को आरोपियों के तौर पर नामजद किया गया है. ईडी इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि क्या पिछले साल नंवबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताएं बरती गईं. यह भी पढ़ें : Gujarat: वलसाड के केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया (50), भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण के दिल्ली स्थित आवास तथा सात राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापे मारे थे. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित नगर निगम की दिल्ली में 16 नए कूड़ा स्थल बनाने तथा इसे कचरे के ढेर के शहर में तब्दील करने की योजना है. अभी तीन कूड़ा स्थल गाजीपुर, ओखला और भलस्वा दिल्ली की सीमाओं पर स्थित हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इन कूड़ा स्थलों के आसपास रह रहे लोग कचरे के इन ढेर से आनी वाली बदबू और कई अन्य मुद्दों से परेशान हैं. हमने सुना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कचरे के 16 नए ढेर बनाने की योजना है.’’
उन्होंने कहा कि वहीं आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली को पार्कों तथा झीलों के शहर के रूप में विकसित कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें मौका दिया जाता है तो हम समयबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजधानी का सौंदर्यीकरण करेंगे.’’ आप ने भाजपा शासित नगर निगम की नाकामियों को उजागर करने के लिए एक महीने चलने वाला अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत आप विधायकों ने बुधवार को गाजीपुर तथा बृहस्पतिवार को ओखला कूड़ा स्थल पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. दिल्ली में पहले तीन नगर निगमों में भाजपा का शासन था और इनका कार्यकाल मई में समाप्त हो गया. नगर निगमों में आप मुख्य विपक्षी दल था. निगम के वार्डों का परिसीमन चल रहा है, जिसके कारण नए नगर निगम के चुनाव अभी नहीं हुए हैं.