कोच्चि, चार जनवरी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो कोल्लम जिले के अंचल में एक महिला और उसकी जुड़वां बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद 18 साल से फरार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दिबिल कुमार और भारतीय सेना के पूर्व जवान राजेश को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया गया।
कुमार अंचल का और राजेश कन्नूर का निवासी है।
अभियोजक के अनुसार, दोनों को शनिवार को कोच्चि की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मामला फरवरी 2006 में रंजिनी और उसकी जुड़वां बेटियों की कथित हत्या से संबंधित है।
सूत्रों के अनुसार, रंजिनी और दिबिल कुमार के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में रंजिनी गर्भवती हो गई। कुमार ने अपने दोस्त राजेश की मदद से रंजिनी की हत्या कर दी।
केरल पुलिस और सीबीआई दोनों ने पहले की जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की थी। हालांकि, दोनों अब तक गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे।
वर्ष 2008 में पीड़ित परिवार की याचिका के बाद सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अपराध के बाद सेना में फिर से शामिल होने में विफल रहने के बाद आरोपी कथित तौर पर फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे, जिसके कारण उन्हें पहचाना जाना मुश्किल था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)