देश की खबरें | खुद को सीबीआई का डीआईजी बताने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को एजेंसी का डीआईजी बताने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Hathras GangRape Case: हाथरस मामले के आरोपियों को ब्रेन-मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए गांधीनगर एफएसएल लाया गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है।

सीबीआई ने राजीव सिंह नामक आरोपी के घर पर तलाशी ली और दो देसी कट्टे बरामद किये।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद ऋषिकेश के एम्स में भर्ती : 23 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौर ने कहा कि कुमार, बुलंदशहर के जल खेड़ा और अलीगढ़ के कोइल तहसील के शिवपुरी चौराहा क्षेत्र में रहता था।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी व्यक्तिगत लाभ के लिए खुद को दिल्ली सीबीआई का डीआईजी आर आर सिंह बताता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)