Kal Ka Mausam, 5 June 2025: उत्तर भारत के राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान, जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 5 June 2025: देशभर में प्री-मानसून की दस्तक से मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कुछ राज्यों में राहतभरी बारिश हो रही है, तो कुछ जगहों पर बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसे खतरे भी सामने आ रहे हैं. प्री-मानसून गतिविधियों के चलते उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. 5 जून 2025 को देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है. आइये जानते हैं कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

Monsoon Update: जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, IMD की भविष्यवाणी- इस साल होगी सामान्य से अधिक वर्षा.

दिल्ली-NCR में फिलहाल राहत

दिल्ली-NCR में बादलों और हल्की बारिश ने गर्मी को थोड़ा कम किया है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी फिर लौटेगी, और रविवार तक तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है.

यूपी में तेज बारिश, लेकिन फिर लौटेगी गर्मी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 जून को आकाशीय बिजली और ओले गिर सकते हैं. हालांकि, इसके बाद पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान 5-6 डिग्री तक बढ़ सकता है.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. खासकर सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश हो रही है. पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया समेत 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है. वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी भी दी गई है.

राजस्थान में आंधी-बारिश

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर जारी है. बीकानेर, जयपुर, कोटा जैसे शहरों में अगले दो दिन बारिश के आसार हैं. हालांकि, 6 जून के बाद गर्म हवाएं फिर लौटेंगी और तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है.

पूर्वोत्तर में आफत की बारिश

अरुणाचल प्रदेश और असम में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. अरुणाचल के 23 जिलों में 3000 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, जबकि अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. असम में भी ब्रह्मपुत्र समेत सात नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. 21 जिलों में 6.5 लाख लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं.

उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं. देहरादून समेत कई जगहों पर तापमान सामान्य से 8 डिग्री नीचे पहुंच गया है. इससे गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.