नयी दिल्ली, चार जून विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले पांच वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग में ‘‘काफी प्रगाढ़ता और विविधता’’ आयी है। उन्होंने सहयोग के अन्य क्षेत्रों के रूप में महत्वपूर्ण खनिज, साइबर, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों पर भी ध्यान देने की प्रतिबद्धता दोहरायी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस 'दोस्ती' के पीछे का कारण वास्तव में ‘‘दोनों देशों का नेतृत्व है जो हमने दोनों देशों में देखा’’ है।
इस अवसर पर भारत की यात्रा पर आये आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी उपस्थित थे।
जयशंकर ने कहा, ‘‘हम यहां हैं - न केवल एक परिवर्तित रिश्ते के साथ", बल्कि वास्तव में भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के पांच साल पूरे हो रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये हमारे संबंधों के पांच बेहतरीन साल रहे हैं। आने वाले समय में और भी कई होंगे।"
जयशंकर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में, "हमने अपने सहयोग में काफी प्रगाढ़ता और विविधता देखी है"।
उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं आज यहां उप-प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इस संबंध को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने, महत्वपूर्ण खनिज, साइबर, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, खेल जैसे क्षेत्रों को सहयोग के अन्य क्षेत्रों को देखने तथा तंत्रों पर काम करने की मजबूत प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए आया हूं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY