23 Nov, 23:52 (IST)

कोरोना के असम में आज 169 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,11,682 हो गई. इसमें 2,07,525 ठीक होने वाले, 3,179 एक्टिव केस, 975 मौतें शामिल हैं.

23 Nov, 23:31 (IST)

पश्चिम बंगाल के मालदा में गंगा में नाव हादसे में डूबे 8 में से 6 लोगों को बचाया गया. वहीं अभी भी दो लापता है.

23 Nov, 23:05 (IST)

पश्चिम बंगाल के मालदा में गंगा नदी में नाव पलटने से 8 लोग लापता हो गए हैं. जिनकी खोज जारी है

23 Nov, 22:59 (IST)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज कोरोना के 15 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,656 है, जिसमें 4,453 मरीज ठीक हो चुके हैं. 142 सक्रिय मामले हैं और 61 मरीजों की मौत हो चुकी है.

23 Nov, 21:44 (IST)

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुली बाजार में एक इमारत गिर गई है. जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई है.

23 Nov, 21:42 (IST)

मुंबई से सटे ठाणे में MNS नेता जमील शेख को अज्ञात शख्स ने की गोली मारकर हत्या कर दी हैं.

23 Nov, 21:36 (IST)

विदेश मंत्रीडॉ एस जयशंकर 24 से 29 नवंबर के बीच UAE, बहरीन और सेशेल्स के दौरे पर जा रहे हैं.

23 Nov, 21:16 (IST)

कोरोना के मुंबई में आज 800 नए केस पाए गए. इसके साथ ही इस महामारी से लोगों की मौत हुई हैं.

23 Nov, 21:12 (IST)

कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट 27 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी.

23 Nov, 20:21 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में आज 4153 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 30 लोगों की मौत हुई है.

Load More

ड्रग्स मामले में एनसीबी लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है. रविवार को मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया 14 दिन के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बेल के लिए आज अप्लाई कर सकते हैं, जिसपर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ख़बरों की माने तो भारती और हर्ष को कल्याण जेल में शिफ्ट किया जायेगा, वहीं उनके पति हर्ष को टलोजा जेल में शिफ्ट करेंगे. एनसीबी भारती और हर्ष के मैनेजर और सर्वेंट से भी पूछताछ कर रही है.

कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता जा रहा है और लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है तो कई जिलों (गुजरात और मध्य प्रदेश) में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के ऐलान के बाद अब राजस्थान के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

दुनिया में अबतक पांच करोड़ 89 लाख 68 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 13 लाख 93 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 68 लाख 19 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.

गुजरात में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कुछ बड़े और अहम फैसले लिए हैं. राज्य में बिना मास्क के पाए जाने पर 1000 रुपए जुर्माना लगाया हैं. वहीं सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया.