कोरोना के असम में आज 169 नए केस पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,11,682 हो गई. इसमें 2,07,525 ठीक होने वाले, 3,179 एक्टिव केस, 975 मौतें शामिल हैं.
Assam reports 169 new #COVID19 cases today.
Total cases in the State now at 2,11,682 including 2,07,525 recoveries, 3,179 active cases, and 975 deaths: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/7gyh7ICpoY— ANI (@ANI) November 23, 2020
पश्चिम बंगाल के मालदा में गंगा में नाव हादसे में डूबे 8 में से 6 लोगों को बचाया गया. वहीं अभी भी दो लापता है.
Six people rescued, two people still missing, says DM Malda, West Bengal on boat capsize incident https://t.co/7bk1MUGqsQ— ANI (@ANI) November 23, 2020
पश्चिम बंगाल के मालदा में गंगा नदी में नाव पलटने से 8 लोग लापता हो गए हैं. जिनकी खोज जारी है
Eight persons missing after a launch (boat) capsized in Ganga River today; search operation underway: Malda Zilla Parisad, West Bengal— ANI (@ANI) November 23, 2020
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज कोरोना के 15 नए मामले सामने आए. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,656 है, जिसमें 4,453 मरीज ठीक हो चुके हैं. 142 सक्रिय मामले हैं और 61 मरीजों की मौत हो चुकी है.
15 new cases reported in Andaman and Nicobar Islands today; the total number of cases in the UT is 4,656 including 4,453 recoveries, 142 active cases and 61 deaths: UT Administration— ANI (@ANI) November 23, 2020
उत्तर प्रदेश के कानपुर के कुली बाजार में एक इमारत गिर गई है. जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई है.
Kanpur: Building collapses in Kuli Bazar area, more details awaited. pic.twitter.com/QgCNWpt4Kc— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2020
मुंबई से सटे ठाणे में MNS नेता जमील शेख को अज्ञात शख्स ने की गोली मारकर हत्या कर दी हैं.
Maharashtra Navnirman Sena leader Jameel Shaikh shot dead by unidentified persons in Thane, say police.
More details awaited— ANI (@ANI) November 23, 2020
विदेश मंत्रीडॉ एस जयशंकर 24 से 29 नवंबर के बीच UAE, बहरीन और सेशेल्स के दौरे पर जा रहे हैं.
External Affairs Minister Dr S Jaishankar will visit Bahrain, UAE and Seychelles from November 24 to 29. During the visit, he will be meeting his counterparts and also the top leadership of these countries: Ministry of External Affairs
(file pic) pic.twitter.com/0UDISEzkGW— ANI (@ANI) November 23, 2020
कोरोना के मुंबई में आज 800 नए केस पाए गए. इसके साथ ही इस महामारी से लोगों की मौत हुई हैं.
Mumbai reports 800 new #COVID19 cases, 372 recoveries/discharges and 14 deaths today.
Total cases here rise to 2,76,507 including 2,52,499 recoveries/discharges and 10,687 deaths.
Active cases stand at 10,141. pic.twitter.com/lB0gwcKDeT— ANI (@ANI) November 23, 2020
कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट 27 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी.
#UPDATE | Actor Kangana Ranaut (in file photo) property demolition matter: Bombay High Court to deliver its judgement on November 27. https://t.co/hBuCFWDt5J— ANI (@ANI) November 23, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में आज 4153 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 30 लोगों की मौत हुई है.
Maharashtra reported 4,153 new #COVID19 cases, 3,729 recoveries & 30 deaths today, taking the total number of positive cases in the state to 17,84,361 till date.
There are 81,902 active cases in the state and 16,54,793 patients have recovered so far
The death toll is at 46,653. pic.twitter.com/sSqfUMuG5R— ANI (@ANI) November 23, 2020
ड्रग्स मामले में एनसीबी लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है. रविवार को मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया 14 दिन के लिए यानी 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बेल के लिए आज अप्लाई कर सकते हैं, जिसपर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ख़बरों की माने तो भारती और हर्ष को कल्याण जेल में शिफ्ट किया जायेगा, वहीं उनके पति हर्ष को टलोजा जेल में शिफ्ट करेंगे. एनसीबी भारती और हर्ष के मैनेजर और सर्वेंट से भी पूछताछ कर रही है.
कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता जा रहा है और लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है तो कई जिलों (गुजरात और मध्य प्रदेश) में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के ऐलान के बाद अब राजस्थान के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनिया में अबतक पांच करोड़ 89 लाख 68 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 13 लाख 93 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 करोड़ 7 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 68 लाख 19 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.
गुजरात में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कुछ बड़े और अहम फैसले लिए हैं. राज्य में बिना मास्क के पाए जाने पर 1000 रुपए जुर्माना लगाया हैं. वहीं सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया.