
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न का माहौल था, लेकिन यह खुशी का पल एक भीषण भगदड़ में तब्दील हो गया. 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस हादसे के पीछे की सबसे बड़ी वजह भीड़ का बेकाबू होना बताया. उन्होंने कहा, “हमने अनुमान लगाया था कि स्टेडियम के बाहर कुछ ज्यादा लोग होंगे, लेकिन वहां करीब 2 से 3 लाख लोग इकट्ठा हो गए थे, जो हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थे. स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35,000 है.”
विधान सौध में नहीं हुआ कोई हादसा
सीएम ने बताया कि विधान सौध के सामने भी करीब एक लाख लोग मौजूद थे, लेकिन वहां कोई हादसा नहीं हुआ. इसके विपरीत, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भीड़ बहुत ज्यादा हो गई, जिससे भगदड़ मच गई और जानमाल का नुकसान हुआ.
सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस हादसे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि एक मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया गया है, और 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. “मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं, और किसी पर आरोप भी नहीं लगाना चाहता.”
मुख्यमंत्री ने की अस्पताल में घायलों से मुलाकात
सिद्धारमैया ने मीडिया को बताया कि उन्होंने खुद अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और कहा, “सरकार इस हादसे पर बेहद दुखी है. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. सरकार पीड़ित परिवारों को ₹10 लाख मुआवजा देगी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “बेंगलुरु में हुआ हादसा अत्यंत हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है.”