Australia vs India: मिचेल स्टार्क दर्द के बावजूद खेलेंगे पांचवा टेस्ट मैच! एलेक्स कैरी ने जताई उम्मीद, जानें क्या कहा
मिशेल स्टार्क (Photo Credit: X Formerly Twitter)

सिडनी, एक जनवरी: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को उम्मीद ​​है कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पसली में दर्द के बावजूद भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे. इस 34 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की फिटनेस ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. वह बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन से ही पसलियों में दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन फिर भी टीम के फिजियो की मदद से गेंदबाजी करने में सफल रहे. यह भी पढें: Virat Kohli Test Record At SCG: टेस्ट क्रिकेट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर

कैरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘वह ठीक हो जाएगा. उम्मीद है कि वह पांचवा टेस्ट मैच खेलेगा.’’ ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता संभवत: टेस्ट मैच के करीब स्टार्क की फिटनेस पर फैसला लेंगे, लेकिन कैरी ने कहा कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है.

उन्होंने कहा,‘‘मैं लंबे समय से उसके (स्टार्क) साथ खेल रहा हूं. वह दमदार खिलाड़ी है. निश्चित तौर पर उसकी पसली में दर्द है और इससे वह कई बार परेशान हो जाता है लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगले मैच तक खेलने के लिए तैयार हो जाएगा.’’

ऑस्ट्रेलिया को 2014-15 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने के लिए पांचवा टेस्ट मैच जीतना होगा या फिर उसे ड्रॉ करना होगा. भारत अगर यह मैच जीतने में सफल रहता है तो वह लगातार पांचवीं बार यह ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

यदि स्टार्क को आराम दिया जाता है तो तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को टीम में लिया जा सकता है जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था. रिचर्डसन ने टीम में चुने जाने की संभावना के बारे में कहा, ‘‘मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करूंगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)