Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय में लापता इंदौर निवासी दंपति की तलाश के लिए अभियान जारी

शिलांग, 27 मई : मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में इंदौर निवासी लापता दंपति की तलाश में पुलिस और ग्रामीणों ने बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने 23 मई को नोंग्रियाट स्थित एक ‘होमस्टे’ से बाहर निकले और बिना किसी गाइड के मावलखैत गांव चले गए. अधिकारी ने बताया कि उनके मोबाइल फोन की आखिरी स्थिति मावलखैत गांव में पाई गई थी. यह भी पढ़ें : Gwalior Shocker: साबुन में रेजर ब्लेड मिलने का मामला, चेहरा धोते समय लड़के को लगी चोट

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ग्राम रक्षा दल और ग्रामीणों के अलावा 10-10 के समूहों में 50 से अधिक कर्मियों को लापता राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का पता लगाने के लिए खोजी अभियान में लगाया गया है.’’