Gwalior Shocker: साबुन में रेजर ब्लेड मिलने का मामला, चेहरा धोते समय लड़के को लगी चोट

Gwalior News: ग्वालियर के आनंद नगर में एक चौंकाने वाली घटना में, 10 वर्षीय अंश नाम के बच्चे के चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करने के बाद चोट लग गई. साबुन में रेजर ब्लेड लगा होने की बात कही जा रही हैं. बच्चे को अपना चेहरा धोते समय तेज चुभन महसूस हुई और बाद में उसके पिता ने ब्लेड की मौजूदगी की बात कही. परिवार ने 21 मई को स्थानीय स्टोर से साबुन खरीदा था. अंश के पिता अंगद सिंह तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि ब्लेड जानलेवा हो सकता था और जरूरत पड़ने पर मामले को अदालत तक ले जाने की कसम खाई.

  साबुन में रेजर ब्लेड मिलने से लड़के के चेहरे पर चोट