आज का मौसम, 01 अगस्त 2025: देशभर में मानसून की रफ्तार अब अलग-अलग रंग दिखा रही है. आज, 1 अगस्त 2025 को भारत के कई हिस्सों में मौसम बदला-बदला नजर आएगा. जहां एक तरफ उत्तर-पूर्व भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, वहीं मध्य और दक्षिण भारत में बारिश का असर कुछ कमजोर दिखेगा. उत्तर भारत में भी कुछ इलाकों में हल्की फुहारों के साथ मौसम सुहावना बना रह सकता है. आइए जानते हैं पूरे देश में 1 अगस्त का ताज़ा मौसम अपडेट.
ये भी पढें: भारत में मानसून के दूसरे चरण में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान: आईएमडी
उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में घटेगा बारिश का असर
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का जोर अब कम होने लगा है. 1 अगस्त से इन इलाकों में बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश की बूंदाबांदी बनी रह सकती है. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का कहर बरकरार
अगर बात करें पूर्वोत्तर राज्यों की तो यहां मानसून अभी भी बेहद सक्रिय है. असम और मेघालय में 1 अगस्त को सामान्य बारिश के साथ 2 अगस्त को बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इन इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
बिहार और बंगाल में भी रहेंगे बारिश के आसार
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासतौर पर बिहार में 1 अगस्त को कई जगहों पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.
मध्य भारत में मौसम रहेगा शांत
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश में थोड़ी नरमी देखी जा रही है. 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि मध्य प्रदेश में बड़े हिस्से में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि 4 अगस्त के बाद वहां फिर से बारिश सक्रिय हो सकती है.
दक्षिण भारत में हल्की बारिश और तेज हवाएं
केरल, तमिलनाडु और माहे में 1 अगस्त को सामान्य बारिश देखने को मिल सकती है. इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन पूरे दक्षिण भारत में फिलहाल तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पश्चिमी भारत में रहेगा सामान्य मौसम
महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. कुल मिलाकर 1 अगस्त को पश्चिमी भारत में मौसम ज्यादा उथल-पुथल वाला नहीं रहेगा.













QuickLY