कल का मौसम: रविवार को उत्तर भारत के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
(Photo Credit ANI)

Kal ka Mausam Ka Haal: देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. जिससे नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. देश में जारी भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD)  ने कल यानी झारखंड, छतीसगढ़, समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.आईएमडी के अलर्ट के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत हैं. ताकि किसी हादसे को टाला जा सके.

उत्तर भारत के जिन राज्यों में कल भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लोगों अलर्ट किया गया है.  आईएमडी की तरफ से कहा गया कि झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश बिहार, उड़ीसा, ईस्ट मध्य प्रदेश में भारी बारिश को हो सकती हैं. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि इस दौरान तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे  निम्न दवाब की वजह से झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 15 सितंबर को भी भारी बारिश होने का अनुमान है.  यह भी पढ़े: UP Weather Forecast: यूपी में भारी बारिश के लिए IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’, यहां देखें मौसम का हाल

उत्तर भारत के इन राज्यों में कल हो सकती है भारी बारिश:

उत्तराखंड में बारिश के चलते हादसा:

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया है. जिससे हादसे भी हो रहे हैं. प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति नदी के तेज बहाव में लापता हो गया.

फरीदाबाद में भारी बारिश के चलते दो लोगों की मौत:

हरियाणा में जारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के चलते ही ओल्ड फरीदाबाद में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां अंडरपास में बीती रात जलभराव के कारण एक एसयूवी डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में बैंक का एक मैनेजर और कैशियर था.