जयपुर, चार जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शिक्षा क्षेत्र में अप्रासांगिक व्यवस्था कर बच्चों के जीवन को बर्बाद करने का षडयंत्र रचा था।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार कांग्रेस की ऐसी व्यवस्था की जांच करवाकर हमारे बच्चों का आधार तैयार करने का काम करेगी।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालयों की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसके विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा के आगामी बजट सत्र में मंत्रियों को घेरने और जनता के मुद्दों को उठाने की बात कही।
राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में केवल वाहवाही लूटने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल दिये लेकिन इन विद्यालयों में ना तो बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की और ना ही अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति की।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने दूर दराज के गांवों में हिंदी मीडियम विद्यालयों को बंद कर अंग्रेजी में कर दिया, जो कांग्रेस का अव्यवहारिक फैसला था।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदी माध्यम के बच्चों तक के भविष्य की चिंता नहीं की।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को हमारे बच्चों की चिंता होती तो विद्यालयों में बच्चों का आधार मजबूत करने का काम करती और पहली कक्षा से अंग्रेजी को लागू करती।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महज एक वर्ष में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)