देश की खबरें | गुजरात के राजकोट जिले में पुनर्चक्रण इकाई में विस्फोट, दो लोगों की मौत

अहमदाबाद, 24 सितंबर गुजरात में राजकोट जिले के उपलेटा शहर में शुक्रवार को कबाड़ पुनर्चक्रण इकाई में विस्फोट हो जाने से इकाई के स्वामी एवं उसके पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने विस्फोट का सही कारण जानने के लिए अपराध विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को बुलाया है पर समझा जाता कि जब पिता-पुत्र गैस कटर से एक पुराने रेफ्रीजेरेटर के कंप्रेसर को काटकर खोलने की कोशिश कर रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रजाक काना और उसके बेटे रईस काना के रूप में हुई है। रजाक की यह इकाई यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर उपलेटा शहर के ठठेरी बाजार में है।

घटना के बाद राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गयी।

मीणा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दुकान के मालिक और उसके बेटे जब शुक्रवार सुबह कबाड़ को तोड़फोड़ रहे थे तब एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ । रजाक और रईस की मौके पर ही मौत हो गयी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि हमें दुकान में कंप्रेसर के हिस्से मिले हैं, ऐसे में यह हो सकता है कि जब वे उसे (कंप्रेसर को) काटकर उसे खोलने की कोशिश कर रहे हो तो यह विस्फोट हुआ हो।’’

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)