देश की खबरें | भाजपा वोट खरीद रही, नेता मतदाताओं को दिए जाने वाले पैसों का कर रहे गबन : आम आदमी पार्टी

नयी दिल्ली, 10 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वोट खरीद रही है।

‘आप’ ने दावा किया कि भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं ने ‘‘वोट खरीदने वाले पैसे’’ का भी गबन किया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट खरीदने के लिए अपने नेताओं को प्रति मतदाता 10,000 रुपये आवंटित किए हैं लेकिन धन का केवल एक अंश ही इच्छित मतदाताओं तक पहुंचा है।

सिंह ने दावा किया, ‘‘पूरी राशि वितरित करने के बजाय, भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को केवल 1,000 या 1,100 रुपये दिए और शेष 9,000 रुपये अपने पास रख लिये।’’

आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

‘आप’ संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा पर ‘‘वोट खरीदने’’ और चुनाव जीतने के लिए ‘‘पैसे’’ पर भरोसा करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘गाली देने वाली पार्टी दिल्ली चुनाव बुरी तरह हार रही है। इसलिए अब वह पैसे से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है।’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने दिल्ली चुनाव में धोखाधड़ी की सारी हदें पार कर दी हैं। गाली देने वाली इस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बांटने के लिए 10,000 रुपये भेजे लेकिन पैसे कमाने के लिए नेताओं ने 9,000 रुपये रख लिए और केवल 1,100 रुपये बांटे।’’

सिसोदिया ने कहा, ‘‘दिल्लीवासियों, अगर वे वोट मांगने आपके पास आते हैं, तो उनसे पूछें ‘बाकी 9,000 रुपये कहां हैं’?’’

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)