देश की खबरें | बिहारः वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने पद से इस्तीफा दिया

पटना, 19 सितंबर बिहार कैडर के वर्ष 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा दे दिया।

लांडे, पूर्णिया रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर तैनात थे। वह बिहार के दूसरे आईपीएस हैं, जिन्होंने पिछले दो महीने में नौकरी से इस्तीफा दिया है।

अगस्त महीने में 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने सेवा से इस्तीफा दे दिया था।

वह दरभंगा (देहात) में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं।

लांडे ने इस्तीफा देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कुछ निजी कारणों से आईपीएस से इस्तीफा दिया है... लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।’’

लांडे, मुंगेर, अररिया और पटना के सिटी एसपी सहित कई जिलों के जिला पुलिस प्रमुख थे। वे पांच वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र भी गये।

लांडे 2022 में बिहार लौट आए और कोसी रेंज के उप महानिरीक्षक के रूप में शामिल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)