पटना, तीन जनवरी बिहार राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे कैदियों (निश्चित श्रेणी के) को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अच्छे आचरण के लिए विशेष माफी देते हुए रिहा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इस आशय का निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। यह प्रस्ताव राज्य विधि विभाग द्वारा कैबिनेट के समक्ष लाया गया था।
बिहार के विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब उनका विभाग ऐसे कैदियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।’’
उन्होंने कहा कि गृह विभाग की राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वह कैदियों के रिकॉर्ड की समीक्षा करे और बिहार की विभिन्न जेलों में बंद पात्र लोगों की पहचान करे। स्क्रीनिंग कमेटी को इस संबंध में कुछ जेल अधिकारियों से सिफारिशें मिली हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति यह सुनिश्चित करते हुए उनकी जांच करेगी कि कठोर अपराधी, बार-बार अपराध करने वाले और निषिद्ध श्रेणियों में आने वालों पर विशेष छूट के लिए विचार नहीं किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)