IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन से इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स ने किया किनारा, सामने आई ये बड़ी वजह
बेन स्टोक्स (Photo Credits; PTI)

लंदन: विश्व के प्रमुख हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने कार्यभार का प्रबंधन करने और मानसिक रूप से तरोताजा रहने के लिए इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर होने का विकल्प चुना है. ब्रिटिश मीडिया में आई खबरों के अनुसार वह गर्मियों के सत्र में इंग्लैंड (England) की घरेलू श्रृंखलाओं पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं. एशेज श्रृंखला (Ashes Series) में स्टोक्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जहां उन्होंने सिर्फ 236 रन बनाए और चार विकेट लिये. इंग्लैंड को इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 0-4 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. IPL 2022: 6 साल बाद आईपीएल में वापसी कर सकता हैं ये घातक गेंदबाज, अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर सहित कई पूर्व दिग्गज इस खराब प्रदर्शन का दोष ग्लैमर से भरी टी20 लीगों पर मढ़ चुके हैं.

‘लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड’ की खबर के मुताबिक, ‘‘ स्टोक्स इस साल के टूर्नामेंट (आईपीएल) से बाहर रहेंगे, जिसमें 10 टीमें शामिल होंगी. इसके लिए बड़ी नीलामी का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी.’’

खबर में लिखा है , ‘‘स्टोक्स के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किल भरे रहे है. उनके पिता ग्रेड की 13 महीने पहले मृत्यु  हो गयी थी. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लंबा ब्रेक लिया. वह अंगुली में फैक्चर के कारण आईपीएल 2021 के पहले चरण से बाहर हो गये और फिर दूसरे चरण के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम से नहीं जुड़े.’’

उन्होंने बताया, ‘‘आईपीएल से बाहर रहने से स्टोक्स को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा लेकिन वह  मार्च में इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे के बाद जून से शुरू होने वाले घरेलू सत्र के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहेंगे.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)