देश की खबरें | बादल ने शिअद छोड़ कर गए सभी नेताओं से पार्टी में लौटने की अपील की

चंडीगढ़, आठ जून शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पिछले कुछ वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले सभी नेताओं से लौटने की बृहस्पतिवार को अपील करते हुए कहा कि अगर उनकी कोई गलती है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं।

बादल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के दो सदस्यों का शिअद में स्वागत करने के बाद यह बयान दिया है। इन्होंने शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के अध्यक्ष पद के लिए पिछले साल नवंबर में बीबी जागीर कौर की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

यहां पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने एसजीपीसी के दो सदस्यों हरपाल सिंह जाल्ला और अमरीक सिंह जनितपुर का पार्टी में स्वागत किया।

बादल ने कहा कि बीबी जागीर कौर का समर्थन करने वाले 10 से 15 एसजीपीसी सदस्य आने वाले दिनों में फिर से शिरोमणि अकाली दल में शामिल होंगे।

शिअद प्रमुख ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान पार्टी छोड़ने वाले सभी नेताओं से वापस दल में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने कहा, “ अगर मेरी कहीं गलती है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं लेकिन हम सभी को उन ताकतों को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए जो 'पंथ' को कमजोर करना चाहती हैं।”

पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल और उनके बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल और पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके बेटे और पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा सहित पार्टी के कई नेताओं ने अकाली दल छोड़ दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)