देश की खबरें | ‘आप’ ने यौन दुराचार के आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में महिला चिकित्सक से यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

‘आप’ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में सक्सेना से सवाल किया कि आरोपी चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जबकि एमएस के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं।

उपराज्यपाल सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला राष्ट्रीय सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) चिकित्सकों और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के साथ-साथ उनसे जुड़े मामले में कार्रवाई के लिए भी जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी एमएस के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव दिसंबर 2023 से एनसीसीएसए के पास लंबित है। सिंह को अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहिए कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की और अब उनकी उत्तराधिकारी आतिशी से ऐसा करने के लिए कहना चाहिए।’’

सिंह ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल आरोपियों को बचा रहे हैं।

‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘क्या आप दिल्ली में कोलकाता की घटना दोहराना चाहते हैं? क्या आप दिल्ली में भी इसी तरह के मामले का इंतजार कर रहे हैं? एमएस, जिस पर एक नहीं बल्कि कई महिला चिकित्सकों ने आरोप लगाया है, उसे बचाया जा रहा है।’’

उपराज्यपाल सचिवालय के अधिकारी ने कहा कि सिंह अपने ही नेता केजरीवाल और दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी को फंसा रहे हैं।

सिंह ने कहा कि महिला चिकित्सक ने अक्टूबर 2023 में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने दावा किया कि चार महीने की देरी के बाद मार्च 2024 में एक आंतरिक समिति द्वारा जांच शुरू की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘आंतरिक समिति ने अपनी जांच में पाया कि अधिकारी पर लगाए गए महिला चिकित्सक के आरोप सही थे, फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)