ठाणे, 24 अक्टूबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में मछली बेचने के मुद्दे पर विवाद के बाद एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. आरोपी काल्या उर्फ हितेश संजय नखवाल का शनिवार रात को अपने रिश्तेदार 53 वर्षीय भानुदास उर्फ मुकुंद दत्तू चौधरी से झगड़ा हुआ था.
तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद हितेश अपने रिश्तेदार को डोम्बिवली शहर में खम्बालपाडा की एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर कथित तौर पर हमला किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों से बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : शाहरुख खान अगर भाजपा में शामिल हो जाएं, तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे: मंत्री छगन भुजबल
उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.