वाराणसी (उप्र), 10 जनवरी वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के कई निशान हैं और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्रामवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची बड़ागांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के अहरक पुलिया के नीचे से एक महिला का शव बरामद किया।
महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष है और उसके सर, आंख और चेहरे पर गम्भीर चोट के निशान हैं।
कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और करके उसके शव को वहां लाकर फेंका गया है।
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस महिला के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की पहचान होते ही मामले का खुलासा करने की दिशा में तेजी आएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)