ठाणे, मुंबई: सात जुलाई महाराष्ट्र में नवी मुंबई के 62 वर्षीय एक व्यक्ति से सोने के कारोबार में भारी मुनाफे का झांसा देकर 73.72 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.महिला मार्च से मई 2024 के बीच 'डेटिंग ऐप' के जरिए न्यू पनवेल इलाके में रहने वाले व्यक्ति के संपर्क में आई थी.
खांदेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती परिचय के बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत जारी रही, जिसके दौरान खुद को जिया बताने वाली महिला ने व्यक्ति को सोने के कारोबार की एक योजना में निवेश करने का लालच दिया.अधिकारी ने बताया कि महिला ने पीड़ित को भारी मुनाफे का आश्वासन दिया और उसे एक विशिष्ट ट्रेडिंग एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए राजी किया.ये भी पढ़े:Navi Mumbai: नवी मुंबई में 4.41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इसके बाद तीन महीने की अवधि में 73.72 लाख रुपये का निवेश किया.
हालांकि, जब बाद में पीड़ित व्यक्ति को कोई लाभ नहीं मिला तो उसे संदेह हुआ.अधिकारी ने बताया कि जब उसने वादा किए गए लाभ और निवेश की गई धनराशि के बारे में जानने की कोशिश की तो महिला ने जवाब देना बंद कर दिया और अंततः उससे संपर्क नहीं हो सका.
इसके बाद वह व्यक्ति शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा.
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने चार जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादा) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY