अमृतसर, 22 सितंबर : पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एक निकट सहयोगी को बुधवार को अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी दिनेश बस्सी की जगह दमन उप्पल को नया अध्यक्ष बनाया गया. सिद्धू की मौजूदगी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने निगम पार्षद उप्पल को नियुक्ति पत्र दिया.
बस्सी ने उप्पल की नियुक्ति का यह कहते हुए स्वागत किया कि यह पार्टी आलाकमान का निर्णय है. बस्सी ने मीडिया से कहा कि बुधवार की सुबह उन्हें फोन पर सूचित किया गया कि उन्हें न्यास के अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाएगा. यह भी पढ़ें : 3 साल की बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाला तेलंगाना का व्यक्ति गिरफ्तार
चन्नी, दोनों उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओ. पी. सोनी और राज्य कांग्रेस के प्रमुख सिद्धू ने बुधवार को यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.