Chhattisgarh: अज्ञात बीमारी के कारण 61 लोगों की मौत, ग्रामीणों का दावा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सुकमा, 6 अगस्त : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक गांव के निवासियों ने दावा किया है कि पिछले तीन वर्षों में अज्ञात बीमारी के कारण 61 लोगों की मौत हुई है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत रेंगडगट्टा गांव में ग्रामीणों ने दावा किया है कि पिछले तीन वर्षों में अज्ञात बीमारी के कारण 61 लोगों की मौत हुई है. गांव में 130 परिवार हैं तथा गांव की आबादी लगभग एक हजार है.

हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से जानकारी मिली है कि गांव में पिछले तीन वर्ष के दौरान बीमारियों और प्राकृतिक कारणों तथा अन्य कारणों से 47 लोगों की मौत हुई है. ग्रामीणों ने 27 जुलाई को सुकमा कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें दावा किया गया था कि गांव में वर्ष 2020 से अब तक हाथ-पैर में सूजन के लक्षण वाले 61 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें युवक और युवतियां भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : ‘काली’ के निर्माताओं के खिलाफ याचिका पर 29 अगस्त को सुनवाई करेगी अदालत

ग्रामीणों ने प्रशासन से मौतों को रोकने तथा समस्या के समाधान के लिए चिकित्सकों का एक दल गांव भेजने की मांग की थी.

सुकमा जिले के कलेक्टर हरीश एस ने पीटीआई- को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद पिछले सप्ताह स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजी गई थी.