मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,965 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 18,14,515 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 75 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 46,986 हो गई. कुल 3,937 मरीज इस दौरान स्वस्थ भी हुए और कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,76,564 हो गई. राज्य में अभी 89,905 लोगों का इलाज चल रहा है. Churches in Mumbai to Reopens: कल से खुल जाएंगे मुंबई के सभी चर्च, इन कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य
मुंबई में 1,063 नए मामले सामने आए हैं और शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,81,881 हो गई. वहीं, शनिवार को यहां 17 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,847 हो गई. राज्य में अब तक कोविड-19 के लिये 1,07,22,198 नमूनों की जांच हुई है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 746 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,27,101 हो गए. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि इसी अवधि में 11 और मरीजों की मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 5,659 हो गई.