Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: बिहार की आठ लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 35.65 प्रतिशत मतदान
Credit-Pixabay

पटना, 1 जून : आम चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के दौरान बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार दोपहर एक बजे तक 35.65 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके साथ ही अगिआंव विधानसभा सीट के लिए दोपहर एक बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बिहार की इन आठ लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट अगिआंव पर शनिवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे तक नालंदा में 32.94 प्रतिशत, पटना साहिब में 29.22 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 40.78 प्रतिशत, आरा में 33.07 प्रतिशत, बक्सर में 37.79 प्रतिशत, सासाराम (एससी) में 37.12 प्रतिशत, काराकाट में 39.53 प्रतिशत और जहानाबाद में 36.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन आठ सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 122 पुरुष और 12 महिला हैं.

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना के राजभवन परिसर स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यह लोकतंत्र का पर्व है.’’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ पटना साहिब संसदीय क्षेत्र अंतर्गत वेटरनेरी कॉलेज स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सारण संसदीय सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मणिपुर की महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपना वोट डाला.’’ पूर्व केंद्रीय एवं पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र से पार्टी उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने अलग-अलग मतदान केंद्रों पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह भी पढ़ें : समुद्र तट पर बने ढांचों को हटाने की समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है गोवा सरकार : मंत्री

राजद नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप के साथ पटना के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद तेजस्वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह लोकतंत्र का पर्व है और सभी बिहार एवं देश के लोगों से अपील है कि घर से निकलें, वोट करें. संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को जो लोग खत्म करना चाहते हैं और जिन लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी बढाई है, उन लोगों के खिलाफ वोट करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हम लोगों के समक्ष बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखे गये संविधान की रक्षा करने की घड़ी आयी है. हमें इसकी हिफाजत करनी है और इसे बचाना है. बिहार का मिजाज टनाटन है.’’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आज बैठक के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि बैठक के बाद हम लोग बताएंगे. एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने तेजस्वी ने कहा, ‘‘तरह-तरह के एग्जिट पोल हैं किन पर विश्वास किया जाए लेकिन एक बात स्पष्ट है कि चार जून को गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आ रहा है, भाजपा जा रही है.’’

राज्यसभा सदस्य एवं पाटलिपुत्र संसदीय सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह जनता के मुद्दों का चुनाव है और ‘इंडिया’ जनता के मुद्दों की बात कर रहा है जबकि प्रधानमंत्री क्या बात कर रहे हैं, इसे देश की जनता बहुत अच्छे से समझ रही है.’’

राजद प्रमुख की बड़ी बेटी भारती ने अपनी जीत के बारे में कहा, ‘‘इस बार पाटलिपुत्र की जनता की जीत होगी न कि मीसा भारती की. दस सालों से इस क्षेत्र की जनता देश के प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद से भी त्रस्त हैं.’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान लगाए जाने के बारे में भारती ने कहा, ‘‘किस तरह का ध्यान लगा रहे हैं प्रधानमंत्री. हजारों कैमरों के बीच कोई ध्यान लगाता है वह तो प्रचार करते हैं. अगर हम सुबह पूजा करते हैं, ध्यान लगाते हैं तो कैमरों के सामने थोड़ी ही करते हैं .’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज कहीं प्रचार कर नहीं सकते थे तो... ये प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं. चार जून को शाम होते होते तक बहुत सारी खबरें आप लोगों को मिलेगी, इंतजार कीजिए.’’