पणजी, एक जून गोवा सरकार समुद्र तट पर बने अस्थायी ढांचों (झोपड़ियों) को हटाने की समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राज्य सरकार ने मानसून से पहले समुद्र तट पर बने अस्थायी ढांचों को हटाने के लिए 31 मई तक की समय सीमा तय की थी, लेकिन हितधारकों ने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर समय सीमा बढ़ाने की मांग की क्योंकि पर्यटकों का तटीय राज्य में आना जारी है।
खुंटे ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पर्यटन विभाग भारतीय मौसम विभाग से परामर्श के बाद सोमवार तक निर्णय लेगा। हम मौसम की स्थिति के अनुसार समुद्र तट पर स्थित झोपड़ियों में चल रही गतिविधियों में बाधा नहीं डालेंगे।”
समुद्र तटीय झोपड़ियों को लेकर संचालकों ने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी तक नहीं आया है।
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक वेन्जी वीगास ने भी पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर समुद्र तट पर स्थित झोपड़ियों के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
मंत्री ने कहा, “घरेलू पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। अगर हम समय सीमा बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो झोपड़ी मालिकों को अपने मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY