COVID-19: ओडिशा में कोविड-19 के 2,912 नए मामले, 40 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भुवनेश्वर, 25 जून : ओडिशा में कोविड-19 (COVID-19) के 2,912 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 8,93,508 हो गई. वहीं 40 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,801 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इस अवधि में 3,486 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद, स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,498 हो गई. पिछले चार दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब संक्रमण के नए मामले 3,000 से कम सामने आए हैं. यह भी पढ़ें : आजादी की 75वीं वर्षगांठ​ पर देश को मिलेगा ​​स्वदेशी आईएनएस विक्रांत, जानें पोत की खासियत

राज्य में अब 33,156 मरीजों का इलाज चल रहा है. नए मामलों में से 1,675 मामले पृथकवास केंद्र और 1,237 संपर्क तलाश के दौरान सामने आए हैं.