Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 199 नये मामले सामने आये
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 199 नये मामले दर्ज किये गये जबकि संक्रमण की दर 0.50 प्रतिशत से काफी नीचे रही. जनवरी में ऐसा सातवीं बार है जब इस महामारी के प्रतिदिन मामलों की संख्या 200 से कम रही है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 0.34 प्रतिशत रही. इसके अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,524 हो गई है और इस महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 10,835 पर पहुंच गई है. यह भी पढ़ें-Delhi COVID-19 Update: दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल कर रहे बेहतरीन काम, इस महीने रिकॉर्ड 77 हजार मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया, 3500 रोगी रोजाना हो रहे है स्वास्थ

बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,575 थी.