कोलंबो, 20 अगस्त: श्रीलंका के 18 क्रिकेटरों ने शुक्रवार को पांच महीने के लिये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किये जो साल के अंत में समाप्त हो जायेगा लेकिन पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज इनमें शामिल नहीं हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की कि ‘‘खिलाड़ियों ने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा तकनीकी सलाहकार समिति के साथ मिलकर तैयार किये गये और पूर्व में प्रस्तावित अनुबंध पर बिना किसी हिचक के हस्ताक्षर किये.’’
श्रीलंका क्रिकेट के बयान के अनुसार, ‘‘18 खिलाड़ियों ने अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये जो एक अगस्त 2021 से प्रभावी होगा. नया अनुबंध पांच महीने के लिये होगा और 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो जायेगा.’’ तीन खिलाड़ी - धनुष्का गुणतिलक, निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस - इस समय प्रतिबंध झेल रहे हैं जिससे उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.
Sri Lanka have awarded national contracts to 18 players for a five-month period until 31 December 2021. pic.twitter.com/N7UhxVjMol
— ICC (@ICC) August 20, 2021
मैथ्यूज के संबंध में श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, ‘‘एंजेलो मैथ्यूज इस समय चयन के लिये उपलब्ध नहीं है, इसलिये वह उन खिलाड़ियों में शामिल नहीं थे जिनके सामने अनुबंध रखा गया.‘‘ इसमें कहा गया, ‘‘इसुरू उडाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)