काठमांडू, 1 जून: भारत (India) से प्रवासी श्रमिकों को लेकर लौट रही एक बस के दक्षिणी नेपाल के एक इलाके में खड़े ट्रक से टकरा जाने की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए. 'मायरिपब्लिका' सामाचारपत्र ने जिला पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह हादसा रविवार को बंके जिले में हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े किए गए एक ट्रक से टकरा गई. यह बस भारत से लौटे करीब 30 प्रवासी मजदूरों को नेपालगंज (Nepalganj) के रास्ते उनके गृह जिले सलयान ले जा रही थी.
अखबार ने बताया कि सड़क पर पार्क किए गए ट्रक से बस के टकरा जाने से बस चालक समेत 11 यात्रियों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. ‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर में कहा गया है कि नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल, यातायात पुलिस बल और बंके सल्यानी समाज की टीम ने घायलों को बाहर निकाला और देर रात दो बजे उन्हें नेपालगंज स्थित भेरी अस्पताल लेकर आए.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: गुजरात से मजदूरों को ओडिशा ले जा रही बस का एक्सीडेंट, एक शख्स की मौत
खबर में भेरी अस्पताल के हवाले से बताया गया कि घायलों में से चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
सैकड़ों नेपाली जिनमें से अधिकतर मजदूर हैं, वे कोविड-19 (Covid-19) के कारण लागू लॉकडाउन के चलते भारत के साथ लगने वाली नेपाल की सीमा पर फंसे हुए हैं. ज्यादातर श्रमिक पश्चिमी नेपाल के हैं जो भारत में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे थे और घर लौटने की कोशिश कर रहे थे. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने के बाद से वे सीमा पर फंसे हुए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)