Kenya Road Accident: केन्या में ट्रक के अन्य वाहनों से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

स्थानीय पुलिस के एक कमांडर ने बताया कि दुर्घटना मिगोरी शहर में एक प्रमुख राजमार्ग पर ट्रक चालक के ब्रेक पर से नियंत्रण खो देने के कारण हुई. मिगोरी काउंटी के कमांडर मार्क वंजला ने बताया कि ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने का अभियान चल रहा है और इस बात की आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ट्रक चालक ने दुर्घटना से पहले बार-बार वाहन का हॉर्न बजाया. ट्रक चावल की बोरियों को पड़ोसी तंजानिया के सीमावर्ती शहर इसबनिया की ओर ले जा रहा था. यह भी पढ़ें : Train Ticket Refund: ट्रेन छूटने पर भी न लें टेंशन! रिफंड हो जाएंगे पैसे, बस आपको करना होगा ये काम

सोशल मीडिया पर लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने और अन्य लोगों द्वारा ट्रक से चावल लूटने का एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है.