हरारे: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के दक्षिणी मासविंगो (South Masvingo) शहर के पास शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना (Plane Crash) में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिकों की मौत हो गयी. फिनलैंड वाणिज्य दूत (Consul) की पत्नी ने यह जानकारी दी.
वाणिज्य दूत की पत्नी सैली वार्ड ने बताया, ‘‘विमान में पायलट सहित फिनलैंड के चार नागरिक थे.’’
पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी (Paul Nyathy) ने बताया, ‘‘आसमान में बादल छाये थे और वे बादल के ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे.’’
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 47 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि दुर्घटना मासविंगो (Masvingo) के बाहरी इलाके में हुई. जांचकर्ताओं को घटनास्थल से फिनलैंड (Finland) का एक पहचान पत्र और पासपोर्ट मिला है.