Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले 4.97 करोड़ से अधिक, मौतों का आकड़ा 1.24 लाख के पार
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 8 नवंबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 4.97 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु 1,249,010 की संख्या पार कर गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से रविवार को मिली. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नए अपडेट में बताया कि रविवार की सुबह तक कुल मामले 49,750,431 और इससे हुई मौत 1,249,018 तक पहुंच गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक कोविड प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के कुल 9,849,696 मामले और 237,017 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 8,462,080 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. हालांकि देश में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 125,562 है.

यह भी पढ़ें: US Reports Biggest Single-Day Spike of Coronavirus Cases: अमेरिका में एक दिन में 1,32,797 नए कोरोनो संक्रमित मामले किए गए दर्ज, COVID-19 संक्रमितों का कुल आकड़ा एक करोड़ के करीब

सीएसएसई के अनुसार, दुनियाभर में 10 लाख से अधिक संक्रमण दर्ज करने वाले अन्य देश ब्राजील (5,653,561), रूस (1,740,172), फ्रांस (1,709,773), स्पेन (1,328,832), अर्जेंटीना (1,236,851), ब्रिटेन (1,174,770) और कोलंबिया (1,136,447) हैं. कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है. यहां 162,269 मौतें दर्ज की गई हैं.

वहीं 20,000 से अधिक मौत वाले देश मेक्सिको (94,323), ब्रिटेन (48,978), इटली (41,063), फ्रांस (40,220), स्पेन (38,833), ईरान (37,832), पेरू (34,783), अर्जेंटीना (33,348), कोलंबिया (32,595) और रूस (30,010) हैं.