Worldwide Covid-19 Pandemic Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़े 1.01 करोड़ तक पहुंचे, अब तक 500,000 से अधिक संक्रमितों की गई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 29 जून : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.01 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई हैं. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 10,115,912 हो गई थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 501,233 हो गई थी.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,548,143 मामलों और 125,799 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है. ब्राजील दूसरे स्थान पर आता है. यहां कुल मामले 1,344,143 है, जबकि घातक वायरस से हुई मौते 57622 है.

यह भी पढ़ें: Kawasaki Disease-Like Symptoms in Mumbai? मुंबई में COVID-19 संक्रमित युवाओं में मिली नई बीमारी के लक्षण, डॉक्टरों की बढ़ी समस्या

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, रूस तीसरे (633,563) स्थान पर है और उसके बाद भारत (528,859), ब्रिटेन (312,640), पेरू (279,419), चिली (271,982), स्पेन (248,770), इटली (240,310), ईरान (222,669), मैक्सिको (216,852), पाकिस्तान (202,955), फ्रांस (199,476), तुर्की (197,239), जर्मनी (194,693), सऊदी अरब (182,493), दक्षिण अफ्रीका (138,134), बांग्लादेश (137,787) और कनाडा (105,153) है. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (43,634), इटली (34,738), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,343), मैक्सिको (26,648), भारत (16,095) और ईरान (10,508) हैं.