मेक्सिको सीमा से आनेवाले प्रवासियों को ट्रम्प ने कहा: अमेरिका में अब जगह नहीं है
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- Getty)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को मेक्सिको से लगती अपने देश की सीमा पर अवैध रूप से आने का इरादा रखने वाले प्रवासियों से कहा कि अमेरिका में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है. ट्रम्प मेक्सिको सीमा पर ‘‘संकट’’ के खिलाफ अपनी मुहिम को 2020 में पुन: राष्ट्रपति चुने जाने के लिहाज से अहम मानते हैं और कैलिफोर्निया में कालेक्सिको के उनके दौरे का मकसद भी इस संबंध में उनके संदेश को सुर्खियों में बनाए रखना है. मध्य अमेरिका में हिंसा से परेशान होकर यहां आने वाले प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालांकि इस बात को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है कि यह ‘‘राष्ट्रीय संकट’’ है या नहीं. ट्रम्प ने मेक्सिको से लगती देश की सीमा से अवैध प्रवासियों के आने को ‘‘राष्ट्रीय संकट ’’ घोषित किया है.

ट्रम्प ने कालेक्सिको में सीमा गश्त एजेंटों और अन्य अधिकारियों से कहा कि अमेरिका आने वाले लोगों के लिए संदेश है , ‘‘प्रणाली में अब जगह नहीं है और हम अब और लोगों को नहीं आने दे सकते... हमारे देश में जगह नहीं है. इसलिए वापस मुड़ जाइए.’’ इस बीच सीमा के पास मेक्सिको की तरफ मेक्सिकेली शहर में करीब 200 प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बैनर पकड़े हुए थे, जिन पर लिखा था, ‘‘परिवारों को अलग करना बंद करो’’ और ‘‘यदि आप दीवार बनाएंगे, तो मेरी पीढ़ी उसे तोड़ देगी.’’