14 साल कोमा में रहने वाली महिला कैसे हुई प्रेगनेंट, दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, डॉक्टर्स के उड़े होश
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit : Pexels)

दुनिया भर में महिलाओं और छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की खबरें आती रहती हैं. इस दुनिया के लोगों में इंसानियत जैसे खत्म हो गई है. कुछ लोग बीमार महिलाओं और बच्चियों को भी नहीं बख्शते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका (America) के एरिजोना (Arizona) का है. जहां 14 साल से कोमा में रहने वाली एक महिला ने 29 दिसंबर को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. यह मामला सामने आते ही अस्पताल के डॉक्टर्स के होश उड़ गए कि महिला आखिर प्रेगनेंट कैसे हो सकती है? जिस हालत में महिला है उस हालत में वो किसी के साथ भी संबंध नहीं बना सकती. डॉक्टर्स को आशंका है कि महिला के साथ बलात्कार हुआ है. पुलिस बच्चे के पिता को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म

पुलिस अधिकारियों ने महिला के यौन शोषण की जांच शुरू कर दी है. उन्हें शक है कि किसी स्टाफ  ने महिला के साथ ये घिनौनी हरकत की है. पुलिस ने महिला के कमरे की सुरक्षा बढ़ा दी है. पहले महिला के कमरे में कोई भी आ जा सकता था. लेकिन इस मामले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आपको बता दें महिला 14 साल पहले डूबने की वजह से कोमा में चली गई थी.