अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म

हमने अक्सर सुना है की किसी महिला को जुड़वां बच्चे हुए है, लेकिन अगर कोई आपसे कहे की एक महिला ने आठ बच्चों को जन्म दिया है तो आप जरुर अचंभित हो जायेंगे.

वायरल Rakesh Singh|
अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हमने अक्सर सुना है की किसी महिला को जुड़वां बच्चे हुए है, लेकिन अगर कोई आपसे कहे की एक महिला ने आठ बच्चों को जन्म दिया है तो आप जरुर अचंभित हो जायेंगे. जी हां इस महिला ने दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं, पांच नहीं बल्कि आठ-आठ बच्चों को जन्म दिया. दरअसल, यह बात साल 2009 की है जिसमें नादिया सुलेमान नामक एक औरत ने एक ही बार में 8 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. इतिहास में यह पहली बार था जब किसी महिला ने एक साथ इनते बच्चों को जन्म दिया हो. जिसके बाद नादिया रातों-रात एक मशहूर चर्चित चेहरा बन गई थी. हम आपको बता दें कि नादिया सुलेमान इन आठ बच्चों की मां बनने से पहले 6 बच्चों की मां पहले से थी.

लोग अक्सर सोचते है कि जब नlass="left_wrap">

अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म

हमने अक्सर सुना है की किसी महिला को जुड़वां बच्चे हुए है, लेकिन अगर कोई आपसे कहे की एक महिला ने आठ बच्चों को जन्म दिया है तो आप जरुर अचंभित हो जायेंगे.

वायरल Rakesh Singh|
अजब-गजब: यकीन नहीं होगा लेकिन सच है, इस महिला ने एक साथ 8 बच्चों को दिया था जन्म
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हमने अक्सर सुना है की किसी महिला को जुड़वां बच्चे हुए है, लेकिन अगर कोई आपसे कहे की एक महिला ने आठ बच्चों को जन्म दिया है तो आप जरुर अचंभित हो जायेंगे. जी हां इस महिला ने दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं, पांच नहीं बल्कि आठ-आठ बच्चों को जन्म दिया. दरअसल, यह बात साल 2009 की है जिसमें नादिया सुलेमान नामक एक औरत ने एक ही बार में 8 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. इतिहास में यह पहली बार था जब किसी महिला ने एक साथ इनते बच्चों को जन्म दिया हो. जिसके बाद नादिया रातों-रात एक मशहूर चर्चित चेहरा बन गई थी. हम आपको बता दें कि नादिया सुलेमान इन आठ बच्चों की मां बनने से पहले 6 बच्चों की मां पहले से थी.

लोग अक्सर सोचते है कि जब नादिया को पहले ही 6 बच्चे थे तो उन्हें और बच्चे पैदा करने की जरूरत थी दरअसल, नादिया की एक और बच्चे की चाहत थी, और इसी चाहत ने उसे 8 बच्चो की मां बना दिया. हालांकि ऐसा प्राकृतिक रूप से नहीं हुआ है. दरअसल नादिया ने एक और औलाद की चाहत में कृत्रिम विधि से 12 भ्रूण प्रत्यारोपित करवाए थे. जिनमें से केवल 8 भ्रूण ही जीवित रह पाए. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: शादी में दुल्हे को गिफ्ट में मिला 5 लीटर पेट्रोल

नादिया को इतने बच्चों को आज के इस दौर में पालने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक बार तो नादिया इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन फिर अपने बच्चों को ख्याल करके वह रुक गई. लेकिन अब नादिया का जीवन सही चल रहा है. इस समय नादिया की अच्छी नौकरी लग चुकी है. अब वह अपने 14 बच्चों का अच्छी तरह से लालन-पालन कर पा रही है. नादिया के पहले के छह बच्चे अब थोड़े बड़े हो चुके हैं. जिससे नादिया को अब घर के खर्चे चलाने में मदद मिल रहे हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly