PAK-AFG Border Firing Video: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जंग! तालिबान ने की भारी गोलीबारी, तोरखम बॉर्डर सील
(Photo Credit: Twitter)

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर पर भारी गोलीबारी हुई है. दोनों देशों की ओर से फायरिंग के बाद तोरखम बॉर्डर टर्मिनल को किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. 'द खुरासान डायरी' के मुताबिक, नाम न छापने की शर्त पर पाकिस्तान के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अफगानिस्तान में जबसे तालिबान सत्ता में आया है, तभी से दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं.

बीते साल अप्रैल में पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार में एयरस्ट्राइक कर तालिबान के 36 लोगों को मार दिया था. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की बात को सिरे से खारिज कर दिया था. अफगानिस्तान में 20 लाख लोगों को नहीं मिल पाएगी खाद्य सहायता

तोरखम सीमा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सबसे व्यस्त सीमा है, और हर साल लाखों लोग और सामान इसका उपयोग करते हैं. इसके बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार और यात्रा पर काफी असर पड़ सकता है.

तोरखम सीमा का बंद होना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है. इसने व्यापार और यात्रा को बाधित कर दिया है, और लोगों के लिए अपने परिवारों और दोस्तों से मिलना और भी कठिन बना दिया है. यह दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए भी झटका है.

यह स्पष्ट नहीं है कि तोरखम सीमा फिर से कब खुलेगी. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा हालात बेहतर होने तक यह बंद रहेगा.