
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर पर भारी गोलीबारी हुई है. दोनों देशों की ओर से फायरिंग के बाद तोरखम बॉर्डर टर्मिनल को किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. 'द खुरासान डायरी' के मुताबिक, नाम न छापने की शर्त पर पाकिस्तान के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अफगानिस्तान में जबसे तालिबान सत्ता में आया है, तभी से दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं.
बीते साल अप्रैल में पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार में एयरस्ट्राइक कर तालिबान के 36 लोगों को मार दिया था. हालांकि बाद में पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की बात को सिरे से खारिज कर दिया था. अफगानिस्तान में 20 लाख लोगों को नहीं मिल पाएगी खाद्य सहायता
Breaking: Heavy firing between Afghan Taliban & Pak Army along Torkham border point, reports of casualties to both sides. Border crossing closed for all kinds of traffic. pic.twitter.com/VjncDuwOIF
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) September 6, 2023
तोरखम सीमा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सबसे व्यस्त सीमा है, और हर साल लाखों लोग और सामान इसका उपयोग करते हैं. इसके बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापा�0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%2C+%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%AE+%E0%A4%AC%E0%A5%89%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%B2 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fworld%2Fwar-in-pakistan-and-afghanistan-taliban-fired-heavily-torkham-border-sealed-1917447.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">