सीरिया: कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा, 30 की मौत
सीरिया हमला (Photo Credits: IANS)

उत्तरी सीरिया (Syria) में कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई. एक वॉर मॉनीटर (युद्ध पर नजर रखने वाला) ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) के हवाले से कहा कि, सीरिया में रक्का प्रांत के ऐन ईसा शहर के बाहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तेज हुई हिंसा के दौरान तुर्की सेना और तुर्क समर्थित विद्रोहियों ने सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स (Syrian Democratic Forces) के कुर्द लड़ाकों पर हवाई हमले किए और बमबारी की.

लंदन (London) स्थित निगरानी संस्था के अनुसार, तुर्की द्वारा नौ अक्टूबर को उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जे वाले क्षेत्रों पर व्यापक हमले शुरू करने के बाद से एसडीएफ के 305 लड़ाके, तुर्क समर्थित 353 विद्रोही और सीरियाई सरकार के 24 लड़ाके मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तरी सीरिया में कुर्दिस्तान और तुर्की सेनाओं के बीच झड़प, तोप से गोलाबारी करने के साथ जमीनी हमले शुरू

वहीं तुर्की-रूस समझौते के तहत रूसी और सीरियाई सुरक्षा बल कुर्द लड़ाकों की वापसी की देखरेख करेंगे, जिनमें से कुछ पहले से ही सुरक्षित क्षेत्र से निकलना शुरू कर चुके हैं.