VIDEO: सीरिया के Damascus में आत्मघाती हमला, Mar Elias चर्च में हमलावर ने खुद को उड़ाया; 30 से ज्यादा लोग हताहत
Photo- X/@Yeah_itx_me

Syria Church Blast: सीरिया के दमिश्क से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां रविवार को एक चर्च में आत्मघाती हमला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलियास चर्च (Mar Elias Church) के अंदर संडे मास के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत या घायल होने की खबर है, हालांकि सटीक आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमले में बच्चों के भी हताहत होने की आशंका है.

विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बल और बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गया. चर्च के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया गया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढें:  सीरिया में अभियान के दौरान हमास के सदस्यों को हिरासत में लिया: इजराइल

दमिश्क के चर्च में आत्मघाती हमला

कई वर्षों में पहली बार आत्मघाती हमला!

इस प्रकार का आत्मघाती हमला दमिश्क में पिछले कई वर्षों में शायद पहली बार देखा गया है. सीरिया में लंबे समय से चल रहे संघर्ष और अब एक तरह के इस्लामी शासन के तहत दमिश्क सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के साथ अपने संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

लेकिन इस घटना ने फिर से यह चिंता बढ़ा दी है कि देश में चरमपंथी गुटों के "स्लीपर सेल्स" (छिपे हुए आतंकवादी नेटवर्क) कहीं दोबारा सक्रिय तो नहीं हो रहे हैं.

सीरियाई राष्ट्रपति के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती

सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शराआ देशभर में नियंत्रण मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं उनके सामने गंभीर सुरक्षा चुनौती खड़ी कर रही हैं.

फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जांच एजेंसियां हर पहलू से मामले की तफ्तीश कर रही हैं.