US Presidential Election Results 2020: पूरी दुनिया की नजरे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजों पर टिकी हुई है. अभी भी काफी इलेक्टोरल वोट की गिनती बाकी है. लेकिन इस बीच न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस (एपी) और सीएनएन न्यूज ने जो बाइडन (Joe Biden) को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुने जाने का ऐलान कर दिया है. एपी और सीएनएन ने बाइडन को विजेता बताते हुए ‘270’ से अधिक इलेक्टोरल वोट उनके खाते में डाले हैं. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी जीत का दावा कर रहे है.
अमेरिकी न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को अब तक 290 इलेक्टोरल वोट मिले है. जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 214 इलेक्टोरल वोट है. वहीं, सीएनएन ने भी जो बाइडन को अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति बताया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक दरअसल डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया में हार गए है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका
BREAKING: JOE BIDEN WINS
Joe Biden will be the 46th president of the United States, CNN projects, after a victory in Pennsylvania puts the Scranton-born Democrat over 270 https://t.co/pZ8pr4cMTG #CNNElection pic.twitter.com/4pbJtzY1FT
— CNN (@CNN) November 7, 2020
अभी तक जिन राज्यों के इलेक्टोरल वोट को उम्मीदवारों के खाते में दिखाया है, उनमें से कई में अभी भी बड़ी संख्या में वोट गिने जाने बाकी हैं, यही वजह है कि स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है और लोग अभी भी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अमेरिका के निशाने पर रहे देशो ने धोखाधड़ी के ट्रंप के दावों को खारिज किया
अमेरिका में प्रत्येक राज्य के खाते में एक निश्चित संख्या में ‘इलेक्टोरल कॉलेज मत’ होते हैं जो आबादी की संख्या के हिसाब से निर्धारित होते हैं. सभी राज्यों के इस तरह के मतों की संख्या 538 है और व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए ‘270’ तक के जादुई आंकड़े तक पहुंचना होगा.