अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की समक्षक रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ एस-400 खरीदने पर की चर्चा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-IANS)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने तुर्की के एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के मुद्दे पर अपने तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) के साथ फोन पर बात की. व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के हवाले से सोमवार को बताया, "ट्रंप और एर्दोगन ने उत्तरी सीरिया में व्यापार, सुरक्षा चिंताओं और तुर्की की रूस निर्मित एस-400 प्रणाली खरीदने की योजना पर चर्चा की."

तुर्की के प्रेसीडेंसी ने उसी दिन एक बयान में कहा कि ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान एर्दोगन ने रूस से एस-400 सिस्टम की खरीद के विषय में एक कार्यसमूह बनाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया. हालांकि, व्हाइट हाउस के बयान ने एर्दोगन के कार्य समूह के प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं किया.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में कैमरामैन पर हुआ हमला, बीबीसी ने व्हाइट हाउस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की

रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदने की योजना को लेकर अमेरिका की तुर्की के साथ अनबन रही है. तुर्की के रूस से एस-400 खरीदने के कड़े रुख के बावजूद तीन अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने तुर्की को चेताया था.