US: निक्की हेली ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद का गढ़, कहा- राष्ट्रपति बनी तो दुश्मन देशों की फंडिंग बंद करूंगी

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली (Nikki Haley) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमेरिका में 2024 में होने वाले प्रेसिडेंट इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से कैंडिडेंट बनने की रेस में शामिल भारतीय मूल की निक्की हेली ने कहा- अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को फंडिंग नहीं करेंगे. आर्थिक संकट के समाधान के लिए छटपटा रहे शहबाज, क्या इमरान के पास है कोई तरीका?

निक्की हेली ने कहा, "पाकिस्तान अमेरिका से अरबों डॉलर का हकदार नहीं है, यह संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत जैसे उसके सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद को आश्रय देता है और उसका निर्यात करता है." उन्होंने कहा कि एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं. हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों को देकर बर्बाद नहीं करेंगे.

यहां देखें निक्की हेली ने क्या कहा

निक्की हेली ने कहा, 'पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं. पाकिस्तान में 12 से ज्यादा आतंकी संगठन मौजूद हैं. वहां की सरकार चीन का भी समर्थन करती है. अगर मैं राष्ट्रपति बनी तो यह पूरी फंडिंग बंद कर दी जाएगी.

रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार निक्की ने कहा, 'ये अमेरिका के पैसों की बर्बादी है. UN ऐंबैस्डर के तौर पर मैंने देखा था कि किस तरह कुछ देश सबके सामने हमारी बुराई करते हैं और बाद में आकर हमसे पैसे मांगते हैं. मैं यह सब नहीं चलने दूंगी.'