वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने बुधवार को संकेत दिए कि टिकटॉक (TikTok) पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीव मनुचिन (Steve Mnuchin) ने बुधवार को कहा कि टिकटॉक एक राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा (National Security Review) के अंडर था और इस पर जल्द ही कोई फैसला होगा. उन्होंने बताया उनकी एजेंसी इस सप्ताह इस लोकप्रिय चीनी स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग ऐप के बारे में राष्ट्रपति से एक सिफारिश करेगी.
शीर्ष रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटरों (Top Republican's Senator) के एक समूह ने टिकटॉक (TikTok) के मुद्दे पर ट्रंप प्रशासन पर दबाव बढ़ाते हुए इससे होने वाले खतरे का आकलन करने के लिए कहा. यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया में TikTok पर लगा 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना, 14 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा का गलत इस्तेमाल करने का आरोप.
“TikTok CFIUS समीक्षा के अंडर है. एक TikTok प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी CFIUS मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि TikTok "एक सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास सुरक्षा विकसित करने" और एक सुरक्षित ऐप अनुभव को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है."
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी इंवेस्टर्स TikTok को खरीदने का ऑप्शन तलाश कर रहे हैं. ऐसे में इसकी पेरेंट कंपनी ByteDance पर दबाव बनाया जा सकता है. निवेशकों ने उसके लिए 50 अरब डॉलर तक की बोली लगाई है. बाइटडांस के सीईओ ने कुछ समय पहले ही कहा था कि इस ऐप के बेस्ट फ्यूचर के लिए हम इसे बेचने के लिए ओपन हैं.
इस ऐप की डेटा पॉलिसी को लेकर अमेरिका भी चिंतित है. यही वजह है कि इसे नेशनल सिक्योरिटी पर भी थ्रेट बताया जा रहा है. अमेरिका में जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है.