अमेरिका और दक्षिण कोरिया इस वजह से बड़े सैन्य अभ्यास को करेंगे स्थगित
डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग-उन (Photo Credit- getty)

वाशिंगटन: अमेरिका (America) और दक्षिण कोरिया (South Korea) इस वर्ष होने वाले बड़े सैन्य अभ्यासों को निलंबित करेंगे. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-un) के साथ विश्वास बहाली के प्रयासों के मद्देनजर किया जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से शुक्रवार को कहा कि सैन्य अभ्यास के सीमित प्रारूप के चलते रहने की संभावना है, जिसे 'की रिजोल्व एंड फोल ईगल' के रूप में जाना जाता है.

बड़े सैन्य अभ्यासों में कमी लाने का निर्णय हनोई में ट्रंप और किम के बीच वार्ता के बाद लिया गया है. यहा वार्ता हालांकि बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई और निर्णय नहीं लिया जा सका कि कब और कैसे उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को बंद करना है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे, शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित

रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन लगातार इस मामले का हल चाहता है और प्योंगयांग बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यासों को उकसावे के तौर पर मानता है, जिसमें कमी लाई जाएगी. अधिकारी ने कहा कि इस बारे में अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से आधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी.