![UPI in France: फ्रांस में शुरू हुआ यूपीआई, विदेश में भी भारतीय डिजिटल पेमेंट का जलवा, PM मोदी ने मैंक्रों को बताए थे इसके फायदे UPI in France: फ्रांस में शुरू हुआ यूपीआई, विदेश में भी भारतीय डिजिटल पेमेंट का जलवा, PM मोदी ने मैंक्रों को बताए थे इसके फायदे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/UPI-In-France-380x214.jpg)
UPI Live in France: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के अनुसार, देश का लोकप्रिय यूपीआई (Unified Payments Interface) अब फ्रांस में भी शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर से हो रही है, जो फ्रांस में यूपीआई स्वीकारने वाला पहला व्यापारी बन गया है. उम्मीद है कि जल्द ही पर्यटन और खुदरा क्षेत्र के अन्य व्यापारियों को भी यूपीआई से जोड़ा जाएगा.
इसके साथ ही, भारतीय पर्यटक यूपीआई से जुड़े ऐप्स का उपयोग करके आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. उन्हें बस व्यापारी की वेबसाइट पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान शुरू करना होगा.
यूपीआई को फ्रांस में उपलब्ध कराने के लिए NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने फ्रांस की कंपनी लाइरा (Lyra) के साथ साझेदारी की है. यह कंपनी ई-कॉमर्स और निकटता भुगतान सेवाएं प्रदान करती है.
Indian tourists can now book online tickets for the Eiffel Tower by scanning the QR code on the merchant website using their UPI-powered apps.
Read in detail: https://t.co/COnEdBWhmH#France #UPI #EiffelTower pic.twitter.com/YhFfiwqCaA
— IndiaToday (@IndiaToday) February 2, 2024
इस घोषणा को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पेरिस में भारतीय दूतावास द्वारा किया गया. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि यूपीआई भुगतान की शुरुआत एफिल टॉवर से होगी.
यूपीआई के फ्रांस में लॉन्च के साथ ही, यह एक और देश बन गया है जहां भारतीय भुगतान प्रणाली को अपनाया गया है. इससे पहले, भारत सिंगापुर, भूटान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया के साथ भी इसी तरह के समझौते कर चुका है.
यह खबर भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी राहत की बात है. अब उन्हें फ्रांस में घूमने के दौरान विदेशी मुद्रा बदलने या कैश ले जाने की झंझट नहीं रहेगी. यूपीआई के जरिए भुगतान करना आसान, सुरक्षित और तेज होगा. उम्मीद है कि आने वाले समय में फ्रांस में यूपीआई का दायरा और बढ़ेगा और भारतीय पर्यटकों को और भी सहूलियत मिलेगी.