अमेरिका में COVID-19 का कहर, 24 घंटो के भीतर गई 1,997 लोगों की जान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए यूरोप में महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस के प्रकोप से चारो तरफ हाहाकार मच गया है. कोरोना के प्रकोप का इस वक्त सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है. जहां प्रतिदिन तकरीबन डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1,997 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बढ़कर में 40,585 हो गई है. जिनमें से आधे मामले न्यूयॉर्क से हैं. US के डिफेंस डिपार्टमेंट ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के सैनिकों की आवाजाही पर रोक के फ्रीज ऑर्डर को 30 जून तक आगे बढ़ा दिया है.

कोरोना वायरस का असर सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि समूचा विश्व इससे जूझ रहा है. फिर चाहे वो ब्रिटेन, ईरान, जापान, इटली समेत कई अन्य देश क्यों न हो. पिछले सप्ताह तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक मरने वालों की संख्या 150,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं दुनियाभर में 22 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में इन आंकड़ो में और भी इजाफा हो सकता है.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर जिन देशों में देखा गया है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं. इटली में 22,745 मौतें हुईं हैं और स्पेन में 19,613 मौतें हो चुकी हैं. फ्रांस और ब्रिटेन ने भी 10,000 से अधिक मौतें. बता दें कि ये आंकड़े शुक्रवार तक के हैं. वहीं अभी अब तक आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई गई है. कोरोना वायरस के असर से भारत भी सुरक्षित नहीं है. भारत में कोरोना वायरस ने अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों को संक्रमण का शिकार बना चूका है.