Earthquake In Japan: जापान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, मियाज़ाकी प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी
(Photo Credits Twitter)

Earthquake In Japan: देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सोमवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 की प्रारंभिक तीव्रता वाला एक शक्तिशाली भूकंप आया है. एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:29 बजे भूकंप आने के तुरंत बाद मियाज़ाकी प्रान्त, जहां भूकंप केंद्रित था, क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप और पास के कोच्चि प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. यह जानकारी एसोसिएटेड प्रेस ने देश की मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से दी है.

अधिकारियों ने कई इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है, लेकिन किसी नुकसान या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.इसके बारे में अधिक जानकारी ये है कि यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक, क्यूशू में महसूस किए गए भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर थी. जापान की भूकंप निगरानी एजेंसी एनईआरवी ने कहा कि भूकंप ह्युगा-नाडा सागर में आया.भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:29 बजे मियाज़ाकी प्रान्त में आया. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में इसकी तीव्रता 0 से 7 के जापानी पैमाने पर 5 से कम थी. निकटवर्ती कोची  प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी.ये भी पढ़े:BREAKING: जापान में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घर से बाहर भागे लोग, रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई तीव्रता

पिछले वर्ष भी जापान में आया था भूकंप

बता दें की पिछले साल 8 अगस्त को जापान में 6.9 और 7.1 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए थे. भूकंप ने क्यूशू और शिकोकू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीपों को हिलाकर रख दिया. इस समय हुई भारी तबाही में 126 लोगों की मौत हो गई.कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.

300 से ज्यादा लोग हुए थे घायल

उस दौरान भूकंप में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला था. तिब्बत के तिंगरी जिले में केंद्रित भूकंप से लोगों में काफी डर फ़ैल गया था. इसके धक्के भारत, नेपाल और भूटान में भी महसूस किए गए थे.